अवैध कोयला उत्खनन में चाल धंसने से एक की मौत

बाघमारा (धनबाद) : अवैध कोयला उत्खनन में चाल धंसने से एक की मौत- बाघमारा पुलिस अनुमंडल के

रामकनाली ओपी अंतगर्त बीसीसीएल एरिया चार के अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के

ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बुट्टु बाबू बस्ती के पास अवैध कोयला उत्खनन के दौरान गुरुवार को हादसा हो गया.

अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत हो गई,

वहीं कई के घायल होने की खबर आ रही है.

मरने वाले मजदूर का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. जो सलानपुर बस्ती का निवासी है.

घटना के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर भाग गए. वहीं घायल मजदूरों का इलाज किसी अस्पताल में अवैध कोयला करोबारी करवा रहा है. घटना को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पर घटनास्थल पर कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह दुखद घटना हुई है.

जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां से रामकनाली ओपी की दूरी महज 2 किलोमीटर तथा बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय की दूरी महज 3 से 4 किलोमीटर है. बावजूद इसके अवैध खनन दिन के उजाले में हो रहा था. मुख्यमंत्री, डीजीपी ने अवैध माइनिंग को लेकर सख्ती बरतने की बात जरूर कही गई थी. लेकिन इसका असर धनबाद में जरा भी नहीं दिख रहा है.

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 1 =