दानापुर : दानापुर के दीघा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम हुई भीषण सड़क हादसे में एक की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के रामजिचक निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम नौ बजे सुजीत ऑटो पर सवार होकर पटना ड्यूटी जा रहे थे। उस दौरान ऑटो पर अन्य सवारी बैठे थे।
जैसे ही ऑटो नहर पर पहुंची उल्टी दिशा से आ रही बेलगाम पिकअप में ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। जिसमें सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने कहा- 5 की मौत जबकि एक घायल!
स्थानीय लोगों की माने तो घटना में पांच लोगों की मौत हुई है और वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। हालांकि इस बात की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर मृतक सुजीत के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख आगजनी करते हुए दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी देखें :
ट्रैफिक पुलिस घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं की है – परिजन
परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिस घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने सुजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं भेजा है। सूचना पाकर दीघा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों को काफी देर तक समझाबुझा का जाम हटवाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़े : शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट
Highlights