Monday, September 29, 2025

Related Posts

भोजपुर में डिज्नीलैंड मेला में बड़ा हादसा, एक की मौत…

भोजपुर: भोजपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां डिज्नीलैंड मेला में झुला टूटने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गये। घटना के बाद मौके पर भगदड़ के साथ ही हड़कंप मच गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना भोजपुर के जगदीशपुर में डिज्नीलैंड मेला की है जहां अचानक एक झुला टूट गया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – CM ने लगातार दूसरे महीने DBT माध्यम से जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, कहा…

घटना के संबंध में जानकारी मिली कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संत बरहना महिला कॉलेज में डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। मेले में रक्षाबंधन के अवसर पर काफी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान एक झुला टूट कर गिर गया जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये। घटना को लेकर काफी देर तक अपरा तफरी मची रही। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि झुला पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिसकी वजह से यह घटना घटी। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को अब तक नोटिस क्यों नहीं? कांग्रेस ने कहा…

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe