रांची : रांची टाटा मुख्य मार्ग पर बुंडू के पास तीन गाड़िया एक साथ टकरा गयी इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये. घटना बुंडू थाना क्षेत्र के राँची टाटा एनएच 33 के तुँजु मोड़ के पास की है. बीती रात की है दो ट्रक आमने सामने टकरा गये और पिकपवैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की पिकपवैन के ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी और ड्राइवर पिकपवैन में ही फंसा रह गया.
बुंडू पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एक-एक कर तीनों घायलो को बुंडू अनुमंडल अस्पताल ईलाज के लिए भेजा. दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक में गीला गुड़ लदा हुआ था जो सड़क पर बहने लगा औऱ गुड़ के बहने से मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिरने लगे.
रिपोर्ट : मदन सिंह
