Giridih: सरिया प्रखण्ड क्षेत्र के परसिया निवासी सकलदेव राम की मौत सांप के काटने से हो गई। बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह मृतक मजदूरी कर घर लौट रहा था, तभी एक घर में करैत सांप घुस रहा था, उसी को मारने के दौरान सांप ने डस लिया।
Giridih: सरिया में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
इसके बाद घण्टों तक झाड़फूंक की गई, लेकिन राहत नहीं मिलने पर देर रात हजारीबाग सदर अस्पताल ले गए, लेकिन जब-तक एंटीवेनम इंजेक्ट किया जाता, उससे पहले ही मौत हो चुकी थीl मृतक अपने पीछे दो बेटियां व पत्नी छोड़ गया है जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
राज रवानी की रिपोर्ट
Highlights