Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

तेनुघाट की एक यूनिट बंद

रांची: कोडरमा स्थित डीवीसी के केटीपीएस में एक यूनिट को मेंटिनेंस के लिए बीते शनिवार को ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब तेनुघाट स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की भी एक यूनिट को बंद किया गया है. केटीपीएस की जिस यूनिट को बंद किया गया है, उससे 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, कहीं तेनुघाट को यूनिट से 160 से 175 मेगावाट उत्पादन हो रहा था.

राज्य में लगभग 675 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है.डोसी के एक अधिकारी ने बताया कि केटीपीएस को 28 दिनों तक मेंटनेंस के लिए बंद किया गया है.

1000 मेगावाट के इस प्लांट से केवल 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा हालांकि इसका असर डीसी कमांड एरिया में नहीं पड़ने दिया जायेगा.

डीवीसी के चंद्रपुरा व बोकारो प्लांट पूरी क्षमता से चल रहे हैं. इसलिए कमांड एरिया में बिजली की कमी नहीं होगी, जेबीवीएनएल भी तैयारी में जुटा दूसरी ओर जेबीवीएनएल तेनुघाट की एक यूनिट बंद होने पर तैयारी में जुट गया है.

बताया गया कि पौक आवर में सिकिदिरी हाइडल को चलाया जायेगा, इससे 130 मेगावाट बिजली मिलेगी, शेष बिजली सेंट्रल फूल से लेकर आपूर्ति की जायेगी वर्तमान में डीवीसी कमांड एरिया समेत राज्य को 2200 से 2400 मेगावाट तक बिजली की मांग  रहती है. डीवासी कमांड एरिया में 600 से 700 मेगावाट तक आपूर्ति करता है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe