‘स्कूल खोलो तब खेल खेलो’, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने किया विरोध प्रदर्शन

रांची : रांची के JSCA मैदान में एक तरफ INDIA और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेलने की तैयारी चल रही थी, तो दूसरी जानिब स्कूल खोलने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता एवं अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज भी तख्तियां लेकर मौजूद थे, जिसपर लिखा था स्कूल खोलो तब, खेल खेलो.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र जारी करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लिखा है कि, एक तरफ जेएससीए स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है तो दूसरी तरफ राज्यभर में प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा गया है. स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार ने अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं की है.

लंबे समय तक स्कूलों को और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. वे भूल गए हैं कि, उन्होंने कक्षा में क्या पढ़ाई की है. बहुत सारे बच्चों ने विद्यालय छोड़ दिया है और मजदूरी करने को मजबूर हुए हैं. ये बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है. सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा है कि, वे लोग खेल के विरोधी नहीं हैं लेकिन स्कूलों के खोलने के पक्षधर हैं.

रिपोर्ट : शाहनवाज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − 1 =