मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 67 खोए और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देश पर तकनीकी शाखा और जिले के सभी थानों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में आज एक बार फिर महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख 40 हजार 625 रुपए है
पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 13 लाख 40 हजार 625 रुपए है। सभी मोबाइल फोन पहचान और सत्यापन के बाद उनके मूल धारकों को लौटाए गए। मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी।

ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य आम लोगों की खोई हुई संपत्ति को वापस दिलाना है – SP संदीप सिंह
एसपी संदीप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य आम लोगों की खोई हुई संपत्ति को वापस दिलाना हैो और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। मधेपुरा पुलिस की यह पहल लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत करती है।

यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : SP ने जिले में चोरी के 80 मोबाइल को लोगों को लौटाया
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights

