ऑपरेशन मुस्कान : खोए हुए 52 मोबाइल बरामद

ऑपरेशन मुस्कान : खोए हुए 52 मोबाइल बरामद

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहद चोरी या खोए हुए 52 मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों में वितरण किया है। वहीं अपने मोबाइल को वापस पाकर लोगो मे खुशी माहौल है। ऑपरेशन मुस्कान का यह आठवां फेज है। इसके पहले भी करीब 462 मोबाइल लोगों को वापस किया जा चुका है।

एसपी ने सवर्ण प्रभात ने बताया कि आज ऑपरेशन मुस्कान के आठवें फेज के तहद 52 मोबाइल धारकों को चोरी या खोया हुआ मोबाइल वापस किया जा रहा है। इसके पहले भी 462 मोबाइल लोगों को वापस दिया जा चुका है। एसपी ने लोगों से अपील किया। हेल्पलाइन नंबर 9470093879 जारी किया गया है।

इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई व्यक्ति कॉल कर सकता है। जिसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या कही गुम हो गया हो। वह व्यक्ति इस नंबर पर कॉल कर अपने मोबाइल से संबंधित पूरी जानकारी पुलिस को सूचना दे सकता है या नजदीकी थाना में सनहा भी दर्ज कर सकते है। यह ऑपरेशन मुस्कान हमेशा जारी रहेगा। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। बहरहाल, मोबाइल की बरामदगी के और उसे सकुशल वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी है। एसपी सवर्ण प्रभात के कार्यो की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : मिशन मुस्कान से लोगों के चेहरे पर दिखीं खुशी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: