गया-रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

गया-रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

रांची: गया और रांची के बीच अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 03640 गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को गया से रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 03639 रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 31 दिसंबर को रांची से प्रस्थान करेगी।

गया से चलने वाली ट्रेन रात 14:45 बजे कोडरमा से खुलकर हजारीबाग रोड, गोमो, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी और मूरी होते हुए रांची रात 11 बजे पहुंचेगी। वहीं, रांची से यह ट्रेन रात 00:30 बजे रवाना होकर सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी। इन ट्रेनों में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 02 एसएलआरडी और 14 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।

फ्लाइट्स के बढ़े किराए के बावजूद नए साल का जश्न जारी

नए साल के जश्न के चलते फ्लाइट्स का किराया दोगुना हो गया है। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टूरिज्म सब-कमेटी के चेयरमैन शैलेश अग्रवाल के अनुसार, मुंबई, गोवा, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए किराया सामान्य दिनों के मुकाबले 5-7 हजार रुपए से बढ़कर 11-15 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसके बावजूद यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है, और सीटें तेजी से बुक हो रही हैं।

इसके अलावा, कोलकाता से फूकेट के लिए हाल ही में दो नई उड़ानें शुरू हुई हैं। रांची से फूकेट का किराया 9-10 हजार रुपए के बीच है, जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

रांची से रायपुर, गोवा और जयपुर के लिए सीधी उड़ानें जल्द

इंडिगो एयरलाइंस ने झारखंड के यात्रियों के लिए नए साल पर बड़ी सौगात दी है। जनवरी से रांची से रायपुर, गोवा और जयपुर के लिए सीधी विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी, क्योंकि इन गंतव्यों के लिए यात्रियों की संख्या पहले से ही काफी अधिक है।

झारखंड के पर्यटन और आवागमन में यह कदम एक बड़ा बदलाव साबित होगा, जिससे राज्य के नागरिकों को अत्यधिक लाभ मिलेगा।

Share with family and friends: