रिपोर्टः सोनु भारती/ न्यूज 22स्कोप
चतराः जिले में सक्रिय तस्करों के विरुद्ध पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. सिमरिया-हजारीबाग मुख्य पथ पर स्थित बिरहु चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी से तस्करी कर ले जा रहे प्रतिबंधित अफीम की खेप बरामद किया गया. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिले में एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान सिमरिया के शिला ओपी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
दो तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर स्कूटी से प्रतिबंधित अफीम की खेप लेकर जा रहे थे. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी के डिक्की में छिपाकर रखे गए 2 किलो प्रतिबंधित अफीम व अफीम बनाने मे प्रयुक्त किये जाने वाले 500 ग्राम सफेद पाउडर के आलावे एक मोबाइल फोन व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया. गिरफ्तार दोनों तस्कर पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के मेरमगड्डा गांव के रहने वाले हैं.
अफीम की खेप हजारीबाग ले जा रहे थे तस्कर
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त अफीम की खेप को तस्करी कर हजारीबाग की ओर ले जा रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए उन्हें जेल भेज दिया गया है.
Highlights