रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड, 2 अगस्त 2021 को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग करने जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है छात्रों को बताना कि बीटेक, बीसीए, बायो टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में किस प्रकार आपको अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। यह वेबीनार मुख्य रूप से प्रश्न और उत्तर पर आधारित वेबीनार है जिसमें छात्र अपनी जिज्ञासा प्रश्नों के माध्यम से यूनिवर्सिटी के शिक्षक एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास कुमार, साइकोग्राफिक सोसाइटी ऑफ इंडिया कैरियर काउंसिल से कर सकेंगे l यह कार्यक्रम 2 अगस्त 2021 को दिन के 12:00 से 2:00 दोपहर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें छात्र जूम एप के माध्यम से जुड़ सकते हैं https://amityuni.live/86399937305 । सर्वप्रथम दिए गए लिंक पर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 2 अगस्त को वह आसानी से इस वेबीनार का हिस्सा बन पाएंगेl अगर आप चाहते हैं कि आपका एक उज्जवल भविष्य हो और आपके दरवाजे तक नौकरी के विभिन्न आयाम मौजूद हो तो इस वेबीनार में जरूर शामिल हों और अपने प्रश्नों का सही उत्तर लेकर अपने भविष्य को तराशें l एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड आपके लिए सदैव तत्परता से हर क्षेत्र में मदद के लिए खड़ा है l
Sunday, August 3, 2025
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...