Saturday, September 27, 2025

Related Posts

‘चुनाव के समय टारगेट पर विपक्ष के नेता’

पटना : सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट लोकसभा चुनाव के समय पर किया गया। इस मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो शुरू से ही हमलोग कह रहे हैं कि सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सारे एजेंसियां पर भाजपा का कंट्रोल है। ऊपर से जो ऑर्डर आता है उसका पालन वो लोग करते हैं। ईडी, सीबीआई और आईटी कोई फेयर इन्वेस्टिगेशन नहीं करता है।

GOAL Logo page 0001 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का बहुत ही खतरनाक डिजाइन है। जिसको देश की जनता जान गई है और बीजेपी के खिलाफ गोलबंद है। तेजस्वी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को इन्होंने भारत रत्न तो दे दिया लेकिन उनके विचारों का विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहती है।

पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं का आने वाले दिन में बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में सबका हक आने-जाने के लिए है लेकिन वो लोग घबराए हुए हैं। हमने पहले ही कह दिया है कि इस बार बिहार में चौकाने वाला परिणाम होगा। देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अयोध्या राम मंदिर का दर्शन करने जा रही है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो अच्छी बात है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का काम ही डराना, धमकाना और लोकतंत्र समाप्त करना।

यह भी पढ़े : Breaking : जगदानंद सिंह के बेटे ने JDU से दिया इस्तीफा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe