जहरीली शराब मामले में प्रोपेगेंडा न करे विपक्ष- लेशी सिंह

सीएम ने लोगों की भलाई के लिए लागू किया शराबबंदी

पटना : छपरा और सीवान में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत पर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेर रही है. विपक्ष ने कहा कि लगभग सौ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.

जहरीली शराब: बीजेपी शासित कई राज्यों में भी हुई है मौत

बिहार विधानमंडल में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के इन्हीं सवालों पर जदयू कोटे से मंत्री लेशी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी शासित कई राज्यों में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है, तो वहां के मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं इस्तीफा दिया. विपक्ष कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन जहरीली शराब मामले में उन्हें प्रोपेगेंडा नहीं करना चाहिए.

22Scope News

प्रोपेगेंडा न बनाएं विपक्ष

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया था, तब सभी दलों ने एकमत से इसका समर्थन किया था. आज बिहार में बीजेपी सत्ता से अलग है तो वे जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत को लेकर प्रोपेगेंडा बना रहे हैं, और राजनीति कर रहे हैं.

जहरीली शराब: जानिए मुआवजे के सवाल पर क्या बोलीं मंत्री लेशी सिंह

शराबबंदी कानून को लेकर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की भलाई के लिए शराबबंदी लागू किया. जब से ये कानून बिहार में लागू हुआ तब से महिला हो या पुरुष सभी को इसका लाभ मिला. मुआवजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विभागीय मंत्री ने बातों को रख दिया है. इस मामले पर बार-बार कुछ कहने से नहीं होगा.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: