विपक्ष करे NDA सरकार का समर्थन, BJP विधायक ने कहा ‘उनके पास नहीं है कोई मुद्दा’

पटना: बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया। विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष के नेताओं ने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। इसी कड़ी में भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्हें राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है वे सिर्फ वक्फ बोर्ड की राजनीति करेंगे। उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए और वे एनडीए सरकार का सहयोग करें नहीं तो उनके चरित्र पर सवाल खड़ा होगा।

वहीं उन्होंने नमाज पर प्रतिबन्ध के मामले में कहा कि नमाज पर को प्रतिबंध नहीं है लेकिन धर्म के आधार पर लैंड जिहाद से सख्ती से निपटा जायेगा। यह वाद विवाद का जगह है, विपक्ष जो भी प्रश्न सदन में रखेंगे सरकार उसका जवाब देंगे। वहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड के मामले में मौलाना मदनी का बयान कि नीतीश कुमार दिखावा न करें समर्थन करें पर भाजपा विधायक ने कहा कि उनके पीछे कल आईएसआईएस का झंडा लहराया गया है मैं सरकार से कहूंगा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   हमारा जनता से है Direct Connection, ललन सिंह के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

NDA NDA NDA

NDA

Highlights

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img