CM नीतीश के चलते विपक्ष हुआ एकजुट – विजय चौधरी

पटना : विपक्षी एकजुटता को लेकर जहां पूरे देश में एकता हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपनी मन की बात कह दिया है। बता दें कि उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं था कि विपक्ष लोग एकजुट होंगे। लेकिन हमारे मुखिया नीतीश कुमार ने सभी पार्टियों के नेताओं को 2024 के लिए एकजुट कर लिए हैं।

वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि देश में जिस तरीके से माहौल पैदा की जा रही है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं आगे नीतीश कुमार के तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जिम्मा उठाया और सारे विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर लिया। आज नीतीश कुमार को लोग भगवान मांग रहे हैं। वहीं आगे कहा कि हमें उम्मीद नहीं था कि नीतीश कुमार सारे विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर लेंगे। लेकिन हमारी कामना है कि नीतीश कुमार आगे बढ़े। क्योंकि हम उनके कामों को बारीकी से देखा और कई वर्षों से उनके साथ काम करने का मौका मिला है।

विपक्षी एकता का स्वरूप पटना में ही तय हो गया था – जदयू

बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विपक्षी एकता का स्वरूप पटना के आयोजित बैठक में ही हो गया था। गठबंधन का नाम बेंगलुरु में इंडिया रखा गया। जिसके बाद से ही केंद्र कि मोदी सरकार घबराहट में और बौखलाहट में है। बीए चौधरी ने कहा कि विदेश दौरा से लौटकर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश की एक सभा में बौखलाहट के कारण देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात तक कह डाली थी। संसद में इस तरह का बयान सरकार की ओर से आ रहा है यह सब दिखाता है कि वे किस तरह इंडिया से घबराए हुए हैं।

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा की उम्मीदवारी पर कहा कि इसमें अभी कोई सच्चाई नहीं है इसका कोई फैसला मुझे नहीं मालूम है। बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। इसकी जानकारी जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग पर मौजूद सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सत्र के बाद सभी लोगों के साथ बैठक रखी जाएगी। शनिवार को होने वाली बैठक में राजद किशोर से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य सहयोगी दलों के भी नेता शामिल होंगे।

https://22scope.com/vijay-chaudhary-told-the-reason-why-jdu-broke-with-nda-in-bihar/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: