बिहार में आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों का स्कूल खोले जाने का आदेश

पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि “कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है।” कोरोना से निपटने को लेकर बिहार सरकार ने 26 सितंबर से 15 नवंबर तक राज्य में अनलॉक-7 को लागू किया है. इस बार सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है कि बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूलों को खोला जायेगा.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + twelve =