वेंडर मार्केट में मिलेट उत्सव का आयोजन, मोटे आनज के उपयोग को बढावा देने का उद्देश्य

रांचीः मिलेट उत्सव का आयोजन आज वेंडर मार्केट में किया गया. प्रधान मंत्री के आहवान पर देश में मोटे अनाज का उपयोग करने लगे है. मिलेट अनाज के उपयोग को लेकर वेंडर मार्केट में एक स्टॉल भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के सदस्यों के द्वारा भी लगाया गया. जिसमें मडुआ से बने खाने के कई व्यंजन तैयार किये गए थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और विधायक सीपी सिंह शामिल हुए. रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मिलेट अनाज का अधिक से अधिक उपयोग करने का संदेश जन जन तक पहुंचना है, ताकि लोग स्वस्थ्य हो सके. आजकल कई तरह की बीमारियां लोगों को हो रहा है, लेकिन मोटा अनाज खाने से कई रोग खुद ब खुद हमसे दूर होते हैं. इसीलिए हमसबों को इसको व्यवहार में लाना होगा. सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज यानी मिलेट पर ज्यादा ध्यान दिया है. क्योंकि हमारे किसानों ने मोटे अनाज को उगाना बंद कर दिया था. ये अनाज कम पानी में भी हो जाता है. मोटा अनाज यानी मडुवा, बाजरा आदि स्वास्थ के लिए भी अच्छा होता है, साथ ही सस्ता है.

Share with family and friends: