Dhanbad- राजगंज इलाके को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. आजसू नेता हलधर महतो के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में करीबन 10 हजार लोगों ने भाग लिया.
बता दें कि राजगंज फिलहाल बाघमारा का हिस्सा है. जबकि बाघमारा से राजगंज की दूरी करीबन 30 किलोमीटर है. इसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग की जाती रही है. लेकिन इस जनसभा में कोराना गाईडलाईन की धज्जियां भी उड़ाई गई.
इ स मामले में हलधर महतो का कहना है कि कोरोना गाईडलाईन के तहत जारी सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए ही जनसभा का आयोजन किया गया था. सभी ने मास्क लगाया था.