मोतिहारी से निवर्तमान विधायक प्रमोद कुमार होंगे एनडीए प्रत्याशी, मंत्री मंगल पांडेय ने किया एलान
मोतिहारी : मोतिहारी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के जिला स्तरीय सम्मेलन में सांसद राधामोहन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे पहुंचे। मंत्री मंगल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तंज कसा और कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच अब भी फंसा हुआ है लेकिन एनडीए ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा शुरू कर दी है। मंगल पांडे ने बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के नाम की घोषणा की और आम जनता से निवर्तमान विधायक प्रमोद कुमार को जिताने का अपील किया।

महागठबंधन पर सीट शेयरिंग के बहाने कसा तंज
मंत्री मंगल पांडे ने महागठबांधन के सीट शेयरिंग के मामले पर कहा कि ये तो उन लोगों को तय करना है कि उन लोगों के दल का दूल्हा कौन होगा। अभी तक तय नहीं हुआ है। कांग्रेस द्वारा पीएम के मां को लेकर AI वीडियो जारी किया गया है। इस मामले पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस की करतूत को जान गया है। अब चाहे कोई वीडियो जारी करे पर जनता सच्चाई समझ चुकी है। मंगल पांडे ने खुले मंचे से विधानसभा चुनाव के लिए मोतिहारी से प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा की और विधायक प्रमोद कुमार को फिर से जिताने के लिए जनता से अपील किया।
यह भी देखें :
MP राधामोहन सिंह ने तेजस्वी-मुकेश पर साधा निशाना, बोले इस जिले में खाता नहीं खुलेगा
वही इस कार्यक्रम में शामिल सांसद राधमोहन सिंह ने तेजस्वी और मुकेश साहनी पर निशाना साधते हुए कि लोकसभा चुनाव में बिहार के दो नेता मोतिहारी में प्रवास किए थे और अपने लोगों से कहा था कि अगर राधामोहन सिंह चुनाव जीत जाऐगा तो विधानसभा चुनाव में हम लोगों का यहां खाता नहीं खुल पाएगा, तो हम जीत गए है और इस जिले में खाता नहीं खुलेगा और न कोई अपराधी जीतेगा।
यह भी पढ़े : ब्रह्मपुर में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, ऋतुराज सिन्हा ने स्थानीय विधायक पर विकास न करने का लगाया आरोप…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights


