पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मांझी आवास के बाहर हिंदू संगठन ने धरना दिया है. सभी हिंदू संगठन सड़क पर ही धरना देकर पूजा-पाठ कर ब्राह्मण भोज किया. मौके पर हिंदू संगठनों ने कहा कि इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म के सभी लोग शामिल हुए हैं. हमलोगों का पहले से ही तय कार्यक्रम था कि पहले मांझी के आवास का पूजा-पाठ कर शुद्धिकरण करेंगे उसके बाद उनके साथ बैठकर भोजन करेंगे, लेकिन दक्षिणा नहीं लेंगे. इससे पहले ही पुलिस ने हिंदू संगठनों को रोक दिया. और वे लोग आवास से कुछ ही दूरी पर सड़क पर बैठ गए.
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान ने राज्य की सियासत गरमा दी है. पूरे राज्य में कई जगहों पर मांझी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला फूंका जा रहा है. बुधवार को कुछ ब्राह्मण संगठनों ने मांझी के पटना स्थित आवास पर प्रदर्शन और पूजा पाठ करने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने मांझी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
मांझी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. स्थानीय थाने के बड़े अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
गौरतलब है मांझी ने ब्राह्मण समाज और हिंदू देवी देवताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. बाद में उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन उनकी टिप्पणी के खिलाफ राज्य के ब्राह्मण समुदाय का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है.