निरसा. निरसा अनुमंडल के चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत आउटसोर्सिंग पायोनीर एमएसडब्लूएम कंपनी के मालिक रोहन कौशिक एवं उनके सहयोगी मोहम्मद अतीक को पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक स्टील का हथौड़ा, गोली जैसे दिखने वाला दो धातु के साथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
निरसा में आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक गिरफ्तार
मामले में मैथन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पायोनीर कंपनी में कार्यरत मजदूर अमृत बाउरी द्वारा कंपनी के मालिक रोहन कौसिक के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दिया गया। साथ ही पुलिस को यह बताया गया कि मालिक की गाड़ी सुजुकी सियाज DL 8CAK 1231 में हथियार है।
इसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गयी। इस दौरान गाड़ी में एक काला रंग के बैग में एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, स्टील का हथौड़ा बरामद किया गया। मामले में सभी समानों के साथ कार व दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
निरसा से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट