किस्को/लोहरदगाः जिले के किस्को प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह के नारी धुर्वा मोड़ के समीप खेत पर रखे धान में 11 हजार वोल्ट बिजली का तार शॉर्टसर्किट होकर गिरने से धान जलकर राख हो गया। इस संदर्भ में बताया गया कि मनराज लोहरा अपने खेत में धान कटवाकर रखा हुआ था। उसके कुछ ही दूरी पर अन्य लोगों के द्वारा धान मिसने का कार्य किया जा रहा था।
ये भी पढे़ं- आज खरना, व्रती लेंगे 36 घंटे के निर्जला उपवास का संकल्प
बगल में धान मिसने के दौरान हुआ हादसा
धान मिसने के दौरान पुवाल उड़ कर बिजली के तार के संपर्क में आया और तार में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे बिजली का तार कटकर जमीन पर गिर गया और वहां पर रखा मनराज लोहरा के धान में आग लग गया। इससे मनराज लोहार का धान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इधर उक्त मामले पर मनराज लोहरा का कहना है कि 60 से 70 हजार का मेरा धान जलकर राख हो गया।
खेत से धान कटाई कराकर मिसने के लिए इकट्ठा करके रखे थे और बिजली तार कटकर गिरने से आग लग गया जिससे धान शत-प्रतिशत जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि धान जलने से हमारे परिवार वालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि हमरी रोजी-रोटी का मुख्य साधन धान ही होता है। इसी से हमारे साल भर का भरण-पोषण होता है। मनराज ने इसे लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
ये भी पढे़ं- हजारीबाग में लगता है अनोखा बाजार, समाज के लोगों से लिया जाता सहयोग, लागत मूल्य पर फल बेच कर वापस किया जाता है पैसा