संपादक, एस के राजीव की कलम से..
पटना: Pahalgam Attack – भारत आज दुनियां में अपनी मजबूत होती धाक का न सिर्फ लोहा बनवा चुका है बल्कि मोदी के नेतृत्व वाले भारत को आज दुनिया झुक कर सलाम कर रही है। शायद यही वजह है कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इसे नहीं पचा पा रहा है और पहलगाम जैसे हमले करवाकर भारत के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश करने में जुटा है।
पीएम मोदी की विदेशी कुटनीति का ही परिणाम है कि चीन जैसा देश डोकलाम के मुद्दों पर अपनी सेना को वापस बुला लेता है तो वहीं पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत की कुटनीतिक दवाब के चलते अलग-थलग पड़ जाता है और फिर पहलगाम जैसे हमले कर भारत को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है।
भारत दुनिया में न सिर्फ तीसरी शक्ति के रुप में उभर कर सामने आया है बल्कि आज दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश हो जिसकी अर्थव्यवस्था भारत के भरोसे न टिकी हो। जाहिर है इसके पीछे मोदी का एक ही मकसद है भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाना और यही मोदी की नीति दुनिया के देशों को अच्छी नहीं लग रही। पहलगाम हमला मोदी के लिये एक चुनौती भी है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोदी को इसके लिये उन देशों की तरफ देखना भी होगा जो आतंकवाद के खिलाफ वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं। Pahalgam Attack Pahalgam Attack Pahalgam Attack Pahalgam Attack
यह भी पढ़ें – Yogi सरकार के अभ्युदय योजना का कमाल, 13 अभ्यर्थियों ने UPSC परीक्षा में लहराया परचम…
Pahalgam Attack :
हालांकि पहलगाम हमले का विरोध अमेरिका, रुस, खाड़ी देशों समेत कई देशों ने किया है और भारत को सर्पोट करने की बातें भी कही हैं। हालांकि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में खुद सक्षम है लेकिन इस मसले को लेकर अगर भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पर हमले करता है तो यह एक युद्ध का रुप ले सकता है, और कई देश ऐसा चाह भी रहे हैं कि भारत भी किसी तरह से युद्ध में उलझे ताकि भारत का विश्व गुरु बनने का सपना साकार न हो सके।
इतना ही नहीं बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले को लेकर अपने ही देश में मोदी को विपक्ष के द्वारा घेरने की कोशिश की जा रही है और विपक्षी दल मोदी पर अनर्गल आरोप भी लगाते आ रहे हैं और यहीं आकर मोदी कई मोर्चों पर घिरते नजर आते हैं। लेकिन इन सबके वावजूद भारत पहलगाम हमले का बदला तो लेगा ही क्योंकि यह मोदी का नया भारत है जो दुश्मनों को उसकी मांद में घुसकर मारना जानता है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– बगहा में तीन दिवसीय Passport सेवा मोबाइल वैन कैंप शुरू, सर्वाधिक आवेदन….
Highlights