एसके राजीव
Highlights
मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले पर गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि हमले का करारा जवाब भारत देगा। शांति और सद्भावना के बगैर किसी भी मुल्क का विकास नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में आतंकवादियों और उसका समर्थन कर रहे देशों को अंग्रेजी में बोलते हुए चेतावनी दी कि अगर कोई भी राष्ट्र आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो भारत के 140 करोड़ जनता उसका करारा जवाब देगी। मधुबनी के जनसभा में नरेंद्र मोदी आज काफी आक्रामक दिखे और यह साफ कर दिया कि बर्दास्त करने की भी एक सीमा होती है। 28 बेगुनाह भारतीयों की नृशंस हत्या को इस बार भारत बेकार नहीं जाने देगा।
आतंकवाद पर मोदी – हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी – PM
पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के दुःख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन परिवारजनों के अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था।

यह भी देखें :
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है। ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

यह भी पढ़े : बिहार की धरती से PM मोदी का पाक के खिलाफ बड़ा संदेश, कहा- ’22 तारीख को जिनको खोया उनको श्रद्धांजलि’…