Thursday, July 3, 2025

Related Posts

ट्रेन से कटकर दंपती की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

कटिहार : कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से एक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड के बरहट रेलवे गेट के पास हुआ। मृतकों की पहचान पंचकोणीय गांव के मोहम्मद सजाऊल और उनकी पत्नी रूबेदी खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए ई-रिक्शा से सालमारी ले जा रहे थे। जैसे ही वे बरहट रेलवे गेट पर पहुंचे, फाटक बंद था। समय बचाने की कोशिश में दोनों पति-पत्नी ई-रिक्शा से उतरकर पैदल रेलवे ट्रैक पार करने लगे।

ट्रेन से कटकर दंपती की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

तेज रफ्तार मालगाड़ी ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया

इसी दौरान तेज रफ्तार मालगाड़ी ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है। रेलवे प्रशासन की लापरवाही और लोगों की जल्दबाजी की यह घटना फिर एक बार चेतावनी देती है कि बंद फाटक पार करना जानलेवा हो सकता है।

यह भी पढ़े : थाने पर हमला, शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश, पुलिसकर्मी घायल, आत्मरक्षा में हुई फायरिंग…

यह भी देखें :

रतन कुमार की रिपोर्ट