खुर्माबाद नदी पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा – ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
रोहतास : कैमूर के सीमावर्ती क्षेत्र कुदरा में खुर्माबाद नदी पुल के पास शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार 42 वर्षीय कमलेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार मृतक सोनहन थाना क्षेत्र के निमी गांव निवासी स्वर्गीय शिव बेलास सिंह के पुत्र बताए जा रहे हैं । बताया जाता है कि वे रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे और ड्यूटी से लौटते वक्त यह हादसा हुआ । मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं । कमाऊ पुत्र के मौत से परिवार में मातम पसरा है ।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कुदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एनएचआई के एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया । वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक युवक के भाई व करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की । साथ अनियंत्रित तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों पर जिला प्रशासन से रोक लगाने की अपील किया ।
ये भी पढ़े : जेडीयू के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम का एलान – निर्दलीय ही लड़ेंगे चुनाव
Highlights