पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली को ड्रॉप करने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं.
अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली को ड्रॉप करने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा है की भारत में कोई ऐसा चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ है जो विराट को टीम से बाहर कर सकता है .
विराट की फॉर्म को लेकर कई खिलाडियों ने प्रतिक्रिया दी है जिसमे कपिल देव की दो प्रतिक्रिया
शामिल है जिसपर कप्तान रोहित ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
अब इस कड़ी नए नाम जुड़ते जा रहे हैं , बाबर आजम ने भी कोहली का समर्थन किया है,
वहीँ मोंटी पनेसर ने है कि क्यों बीसीसीआई कोहली को बार-बार मौका दे रहा है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा है विराट का हाल
उन्होंने कहा- यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जैसा है. जब भी रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लिए खेलते हैं,
हर कोई वह मैच देखता है. विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ़ ने अपने यूट्यूब चैनल से कहा कि कोहली की खराब फॉर्म को लेकर काफी शोर मचा हुआ है,
वहीँ इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का फैसला किया है.
इस वजह से उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज दौरे से आराम मांगा था.
अब भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात के पूरे आसार हैं कि विराट कोहली एशिया कप में खेलते नजर आएंगे.
खामोश है विराट का बल्ला
खामोश है विराट का बल्ला – विराट का बल्ला पूरी तरह से इन दिनों खामोश नजर आ रहा है जो उनके चाहने वालों के
लिए निराशाजनक तो है ही साथ ही साथ टीम के लिए भी यह अछे संकेत नहीं दे रहा है हालाँकि पिछले कई मौकों पर
विराट को अच्छी शुरुआत मिली है पर वो इसे भुनाने में नाकाम रहे हैं .
गौरतलब है कि तकरीबन 3 साल से विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.
वहीं, इंग्लैंड के इस दौरे पर भी विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है.
टी20 और वनडे सीरीज में भी विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद जब वह वापसी करेंगे तब अपने पुराने अंदाज में लौट पाते है या नहीं
Highlights