पटना: बिहार के मदरसों में पाकिस्तानी किताब पढाई जा रही है। इस सवाल पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। यह किताब काफी पहले से पढाई जा रही है। यह बिहार ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी पढ़ाई जा रही है। हमने तत्काल अधिकारियों से मामले की जांच के लिए निर्देश दिया और और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जो भी उचित होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार में गैर हिंदू लोगों ने भी उर्दू की पढाई की है।
सरकारी बेसिक स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए बेसिक सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले से ही सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए बेसिक सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है और अभी लगातार काम छात्रों की सुविधाओं के लिए व्यवस्था किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में 74 हजार से अधिक स्कूल है तो इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी एक एक कर सभी में छात्रों के लिए शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NDA के राज्यसभा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, कहा….
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Madarsa Madarsa
Madarsa
Highlights