Pakur – पाकुड़ रेलवे स्टेशन में ओवर ब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला अचानक ही चलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची और ट्रेन के आगे कूद गई। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच में जुट चुकी है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा।