पाकुड़ : छात्रों की पिटाई के लिए थानेदार जिम्मेदार

 पाकुड़: छात्रों की पिटाई के लिए थानेदार जिम्मेदार

 पाकुड़:  26 जुलाई की रात केकेएम कालेज छात्रावास परिसर में पुलिस और छात्रों के बीच संघर्ष के लिए संताल परगना के डीआइजी संजीव कुमार ने पाकुड़ थाना प्रभारी अनूप रोशन बेंगरा को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने डीजीपी को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में पाकुड़ नगर थाना में प्रतिनियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि केकेएम कालेज में कई छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं।

इस मामले में कालेज के प्राचार्य भूमिका की जांच भी आवश्यक है कि पुलिस द्वारा केकेएम कालेज छात्रावास में घुसकर आदिवासी छात्रों की पिटाई का मामला राजनीतिक मुद्दा
बन गया है। घटना के अगले दिन संताल परगना के डीआइजी केकेएम कालेज स्थित आदिवासी छात्रावास पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ की। साथ ही पुलिसकर्मियों से भी घटना की जानकारी ली।

छात्रों की पिटाई मामला :

घटना की जांच के बाद उन्होंने पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार व थाना प्रभारी अनूप रौशन भँगरा को निलंचित किया कर दिया था। उन्होंने जांच रिपोर्ट में कहा है कि नगर थाना पाकुड़ में प्रतिनियुक्त निजी चालक फरहाद आलम को अविलंब हटा दिया गयाहै।

ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ विशेष लोगों ने विधि व्यवस्था व आफ्सो सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है। इनकी पहचान कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

अपहरण की घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ को 27 जुलाई की सुबह आठ बजे दी गई, जबकि रात में थाना प्रभारी अनूप रोशन भंगरा सैप के जवानों के साथ लगभग 12:20 बजे पहुंचे थे, जहां छात्रों के साथ झड़प हुई हुई थी। इस झड़प में 11 छात्र व चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Share with family and friends: