Palamu– पलामू डीडीसी मेघा भरद्वाज – मेदनीनगर उत्तरी के जिला परिषद रानो देवी ने
पलामू डीडीसी मेघा भरद्वाज के विरुद्ध भाजपा
के एजेंट के रुप में काम करने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे अपने पत्र में रानो देवी ने कहा कि डीडीसी के द्वारा
भाजपा समर्थक सदस्यों की योजनाओं को स्वीकृति दी जा रही है, जबकि उन्हे जानबूझ कर
वित्तीय वर्ष 2021 से 2022 तक 15 वें वित्त आयोग की राशि से वंचित किया जा रहा है.
जिसके कारण उनके क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है. उनका कुसूर मात्र इतना है कि
वह भाजपा समर्थक नहीं है और न ही किसी राजनीतिक दल के उनकी कोई नजदीकियां है,
वह एक गरीब किसान परिवार की पिछड़ी जाती से आती हैं. यही कारण है कि विकास
कार्यों से वंचित रखा जाता है. प्रखंड हो या जिला प्रशासन उन्हे किसी कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी जाती.
रानो देवी ने लिखा है कि इसके कारण वह काफी आहत महसूस कर रही है.
उनके क्षेत्र का विकास बाधित है. मुख्यमंत्री से रानो देवी ने मामले
में ह्स्तक्षेप कर न्याय दिलवाने का आग्रह किया है.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस आरोप में कोई सच्चाई है,
क्या झारखंड में प्रशासनिक अधिकारियों का राजनीतिक प्रतिबद्धता
इतना गहरा हो गया है कि अब वह उनके काम काज में असर डालने लगा है.
रिपोर्ट संजीत