Palamu: लेवी वसूली की साजिश नाकाम, राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

Palamu: नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य से लेवी वसूलने की साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने पोखराहा स्थित अकड़ाही आहर एनएच के पास कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया।

Palamu: भारी मात्रा में हथियार बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को दो पिस्टल (एक ऑस्ट्रेलिया मेड व एक देसी), 50 राउंड 9 एमएम जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और 22000 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपियों को गिरफ्तार कर एएसपी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले की जानकारी दी।

Palamu: अपराधियों का गैंगस्टर से कनेक्शन

एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि ये चारों संगठित अपराध गिरोह से जुड़े हुए हैं और गैंगस्टर राहुल सिंह के निर्देश पर काम करते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्यों से लेवी वसूलना है। चार में से तीन आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार आरोपियों में फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी, शहजाद आलम और अन्य दो शामिल है।

उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर मजदूर पर गोली चलाने की घटना में भी ये आरोपी शामिल थे। उस कांड में इस्तेमाल किए गए हथियार और चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। शहजाद आलम नामक आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था, जो राहुल सिंह का खास गुर्गा है।

बिनोद सिंह की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img