Palamu News: पलामू के सोना व्यवसायी रंजीत सोनी पर गोली चलाने का सुपारी लेने वाला शाहरुख अली, घटना को अंजाम देने के पहले ही पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने सुपारी लेने वाले स्थानीय पहाड़ी मोहल्ला निवासी शाहरुख अली को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार की रात 8 बजे कोयल नदी ब्रिज के नीचे एंटी क्राइम के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच अपाची मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में सवार युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में बताया कि उसका भगिना मेदनीनगर शहर थाना के पहाड़ी मोहल्ला के गौसिया मदरसा निवासी अब्दुल खलीफा का पुत्र आतिफ खान जो फिलहाल कुवैत में रहता है. विदेश में रह रहे प्रिंस खान से वह बातचीत करता है.
Dhanbad News: शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को कल दी जाएगी संगीतमय श्रद्धांजलि, संजय सेठ होंगे मुख्य अतिथि
Palamu News: पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों प्रिंस खान ने मेदिनीनगर के पंच मुहान स्थित सोना व्यवसायी रंजीत सोनी द्वारा पैसा नहीं देने के कारण फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बनाते हुए धमकी दिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि प्रिंस खान का काम अधूरा रह गया था. इसके लिए उसने मो. आतिफ खान से बातचीत कर उसके मामा शाहरुख अली को रंजीत सोनी के दुकान पर दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने के लिए सुपारी दिया था. इसके लिए मो. आतिफ खान ने प्रिंस खान से 30 हजार रुपए दिलाने का प्रॉमिस किया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने शाहरुख अली को पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि मो. आतिफ खान ने प्रिंस खान से बातचीत किए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसकी जांच की जा रही है. पलामू से बिनोद सिंह की खबर…
Highlights

