पालीगंज Live : शाह की हुंकार, कहा- भू-माफियाओं को उल्टा लटाकर कर देंगे सीधा, घोटालेबाज हैं लालू-गांधी परिवार

पालीगंज : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं। शाह पालीगंज में पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। अमित शाह जनसभा में आए लोगों का अभिवादन किया। साथ ही विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने कहा कि जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी। 2014 में आपने पीएम नरेंद्र मोदी को 31 सीटें दी। 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दी और 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी की झोली में डालना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिए। सोनिया गांधी का एक मात्र लक्ष्य है- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लालू का एक मात्र लक्ष्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना। गरीब का अगर कोई भला कर सकता है तो केवल और केवल नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।

शाह ने कहा कि लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ा, अति-पिछड़ा और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया है। मैं लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हमारी सरकार करेगी। हमारी डबल इंजन की सरकार एक कमेटी गठन करेगी और जिन-जिन ने गरीबों की भूमि हथियाई है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल में डालने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी ने किया। 80 करोड़ लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज देने का काम मोदी ने किया। 12 करोड़ गरीबों को शौचालय देने का काम मोदी ने किया। चार करोड़ गरीबों को आवास देने का काम मोदी ने किया। 10 करोड़ गरीब माताओं को उज्ज्वला के तहत गैस सिलेंडर देने का काम मोदी ने किया। 14 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी है। राजद ने चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, पाइप घोटाला, रेलवे होटल के आवंटन में घोटाला और बालू घोटाला किया और अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे-बेटियों के नाम की। कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, टूजी घोटाला, ऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाला और चिटफंड आदि घोटाला किया। जबकि नरेंद्र मोदी पर एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी है। लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ों, अति-पिछड़ों और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया। कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का ही सम्मान किया। लालू भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जीते रहे।

एसके राजीव और विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53