Paliganj Road Accident:पालीगंज में एनएच-139 पर सड़क हादसे में पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष व भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह की मौत। ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही निधन।
Paliganj Road Accident पटना: पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव के पास एनएच-139 पर हुए सड़क हादसे में गांव के पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता 70 वर्षीय श्रीनिवास सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास सिंह सड़क पार कर रहे थे तभी महबलीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौत मौके पर ही हो गई।
Key Highlights
पालीगंज एनएच-139 पर सड़क हादसे में पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह की मौत
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई घटना
चालक मौके से ट्रक लेकर फरार
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, क्षेत्र में शोक की लहर
Paliganj Road Accident : ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, पालीगंज भेज दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और शोक की लहर है।
पालीगंज से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights