Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

पंचायत चुनाव: डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं

पंचायत चुनाव: डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)

सह डीसी शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने

सोमवार को सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

जिसमें तृतीय चरण में आने वाले निर्वाची वर्चुअल रूप से जुड़े थे.

बैठक में उपायुक्त शशि रंजन व एसपी चंदन कुमार सिंहा ने प्रखंडवार मतदान बूथों की संख्या,

क्लस्टर व सेक्टर की ली जानकारी

मतदान भवनों की संख्या, क्लस्टर व सेक्टर की संख्या की जानकारी ली.

इस दौरान उपायुक्त ने सतबरवा में सेक्टर कम करने पर बल दिया.

बैठक में डीसी व एसपी द्वारा सभी आरओ को क्लस्टर से मतदान केंद्र की

दूरी को कम से कम रखने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया.

क्लस्टर पर पेयजल की न हो कमी

उपायुक्त ने कहा कि सभी आरओ क्लस्टर ऐसी स्थान पर बनाना सुनिश्चित करें जहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. उन्होंने सभी आरओ को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही. वहीं एसपी चंदन कुमार सिंहा ने कहा कि जिले में प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में किसी क्लस्टर पर पेयजल की कमी न हो इसका विशेष ख्याल रखें.

एसपी चंदन कुमार सिंहा ने दिये कई निर्देश

उन्होंने कहा कि क्लस्टर से मतदान स्थल तक फोर्स की मूवमेंट का माध्यम निश्चित करने की बात कही. इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही. उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनःविश्लेषण करने का निर्देश दिया. चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को ले जाने के वाहनों की आवाजाही, प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल, निर्बाध विद्युत व्यवस्था,पर्याप्त बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं को बहाल करने के उद्देश्य से आंकलन करने का निर्देश दिया.

बैठक में मतदान दल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को सामग्री वितरण, मतपेटी की उपलब्धता, पंजी संधारण, मतदान कर्मियों के आवागमन के लिए वाहन की सुविधाएं, प्रत्याशियों पर आचार संहिता के प्रावधानों के आलोक में सतत निगरानी रखने, आय-व्यय विवरणी की जांच कर अंतिम प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए.

रिपोर्ट: शशिकांत ओझा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...