Sunday, August 3, 2025

Related Posts

चार चरणों में धनबाद में होगी पंचायत चुनाव, उपायुक्त ने साझा की जानकारी

धनबाद : जिले में पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से मीडिया से बात की और जानकरी देते हुए बताया कि चार चरणों में धनबाद में पंचायत चुनाव सम्पन्न होगी.

पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

पहले चरण में तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी में मतदान होगा, जिसकी अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी कर दी गयी और नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ हो गयी है. 27 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह निर्गत किया जाएगा. जबकि मतदान 14 अप्रैल को एवं मतगणना 17 मई को सम्पन्न होगी.

967 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित

पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 230207 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1199323 एवं महिलाओं की 112281 संख्या है. सभी चारों चरण के मतदान के लिए सामान्य, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गयी है. 2952 मतदान केंद्र 2006 मतदान भवन, चलंत मतदान केंद्र 11 हैं. 1394 संवेदनशील एवं 967 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित हुए हैं.

मतदान केंद्रों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. मुख्यालय से विशेष बल की डिमांड की गई है. क्विक एक्शन टीम भी तैयार रहेगी. भय मुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

प्रोजेक्ट भवन के पास जुटेंगे पंचायत सचिव के सफल अभ्यर्थी

कैबिनेट में उठा पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का मामला, जल्द निर्णय की आशा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe