साहू परिवार और आईटी के बयान के बाद ही कांग्रेस रखेगी अपनी बात: पांडे

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने आज रांची के दौरे पर है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जब वह बाहर निकले तो उन्हें मीडिया ने अपने सवालों के साथ घेर लिया।

उनसे मीडिया ने धीरज साहू के ठिकानों से मिले 500 करोड़ की बरामदगी के संबंध में सवाल किया, जिसका उत्तर देते हुए प्रदेश प्रभारी ने स्पष्टता से कहा कि धीरज साहू के पास ऐसे पैसे होने के संबंध में कोई जानकारी उन्हें नहीं है और यह उनका निजी मामला है।

अविनाश पांडेय ने धीरज साहू का बचाव करते हुए बताया कि सभी को पता है कि साहू परिवार झारखंड और राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े व्यवासायिक घराने की श्रेणी में आता है। इस मामले में आयकर विभाग ने अभी तक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की है।

इस मामले में उन्होंने आगे कहा कि जब तक आधिकारिक रूप से आईटी की टीम कुछ नहीं बताती और साहू के परिवार वाले अपना पक्ष नहीं रखते, तब तक पार्टी इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि समय आने पर पार्टी भाजपा के सभी सवालों का जवाब उनके अंदाज में देगी।

उनके रांची पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, रवींद्र सिंह, जयशंकर पाठक, गुंजन सिंह और अन्य ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

 

Share with family and friends: