सुपौल: सुपौल के पिपरा और त्रिवेणीगंज थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित श्यामनगर बाजार के व्यापारियों में अपराधियों का दहशत व्याप्त है। इस बात को लेकर दहशत के दौर से गुजर रहे दुकानदारों ने शुक्रवार को पूरा श्यामनगर बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। श्यामनगर बाजार के तमाम दुकानदार दुकान बंद कर शिव मंदिर प्रांगण में बैठक की और एक आवेदन तैयार किया है। जिसमे सभी दुकानदारों ने हस्ताक्षर किया है।
आवेदन में दुकानदारों ने कहा कि यह आवेदन एसपी सहित डीआईजी और उच्चाधिकारी को दिया जाएगा और उनसे दुकानदारों के सुरक्षा की गुहार लगाई जाएगी। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से श्यामनगर बाजार के दुकानदारों से अपराधियों द्वारा धमकाने और रंगदारी देने की मांग की जा रही है।
कल भी एक कपडा दुकानदार राजकुमार चौधरी से दुकान में घुसकर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट लिए हैं। लेकिन जब इसकी शिकायत स्थानीय पिपरा थाना को दी गई तो पुलिस द्वारा समुचित पहल नहीं की गई। घटना के बाद दुकानदार अपराधियों के डर से दहशत में है। और इस बात को लेकर आज श्यामनगर बाजार के तमाम दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर एक सामूहिक बैठक की।
दुकानदारों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसपी को देने का निर्णय लिया है। कहा गया है कि आवेदन की प्रतिलिपि डीआईजी सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी को भी दिया जाएगा। दुकानदारों की मांग है कि उन्हें समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जाय ताकि वे लोग बिना किसी भय के व्यवसाय कर सके। दुकानदारों ने कहा कि जब तक उन्हें समुचित आश्वासन नहीं मिल जाता वे लोग दुकान नहीं खोलेंगे। मालूम हो कि श्यामनगर बाजार का कुछ भाग पिपरा थाना क्षेत्र में अवस्थित है और कुछ भाग त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
GOPALGANJ में गदहा पर बैठ नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, कहा…
SUPAUL SUPAUL SUPAUL
SUPAUL SUPAUL
Highlights


