औरंगाबाद : औरंगाबाद से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों द्वारा देव थाना क्षेत्र के जुदा बिगहा गांव के बधार में आईडी बम रखे जाने की सूचना मिल रही जिसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैला हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना देव थाना को दिया गया है। क्योंकि देव नक्सली बहुमूल्य क्षेत्र है नक्सलियों ने इस क्षेत्र में दर्जनों बार घटना का अंजाम दिया है। जिसको लेकर आज भी देव के इन बादियों में नक्सली का खौफ है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में खौफ है। हालांकि सूचना मिलते ही देव थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच बम की खोज जारी कर दिया है।
https://22scope.com/rakhi-made-in-aurangabad-will-protect-brother-from-radiation/
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट