सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम पुलिया पर शुक्रवार अहले सुबह माओवादी संगठन सीपीआई के नाम से हस्तलिखित कपड़े का बैनर पाया गया। जिसे देख स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। बैनर पर बांग्ला भाषा में गुरिल्ला युद्ध संबंधित बातें लिखी हुई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सुबह से ही बैनर पुल पर लगा रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बता दें नक्सल प्रभावित क्षेत्र इचागढ़ में पोस्टर बाजी की घटना से लोगों में दहशत है। हालांकि कोरोना काल के दौरान काफी लंबे अरसे बाद क्षेत्र में एक बार फिर पोस्टरबाजी हुई है। इस घटना से एक बार फिर माओवादी संगठनों के सक्रिय होने का अंदेशा जताया जा रहा है।


