BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के पप्पू, 1 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान

BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के पप्पू, 1 जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान

पटना : बिहार के पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर कल यानी बुधवार को पटना पुलिस लाठीचार्ज पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गहरी नाराजगी जताई है। बुधवार को छात्र बीपीएससी कार्यालय घेरने पहुंचे थे। उस दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना को लेकर सांसद ने आगामी एक जनवरी 2025 को बिहार बंद का ऐलान किया है। उन्होंने पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।

धरनास्थल पर बैठने की भी चेतावनी

इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर आज बुधवार को फिर से धरनास्थल पर बैठने की चेतावनी दी थी। पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बिहार सरकार की बीपीएससी अभ्यर्थियों से क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों कर रही है? अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठी से ऐसा हमला! यह असहनीय है, ऐसी सरकार को जड़ से मिटाने के संकल्प के साथ हम आज रात फिर से धरना पर बैठेंगे।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का नीतीश पर तीखा हमला, कहा- गुंडों की सरकार ने छात्रा को भी नहीं बख्शा?

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: