पटना : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामदल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च निकाल रहे हैं। इन दोनों के साथ सीपीआई के बड़े नेता डी राजा और सीपीआई के महासचिव दीपांकर दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, पप्पू यादव सहित महागठबंधन के बड़े नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता आज पटना की सड़कों पर चक्का जाम में भाग लिया है।
INDIA गठबंधन मार्च के दौरान पप्पू-कन्हैया को वैन पर चढ़ते वक्त रोका
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के मार्च के दौरान बुधवार को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, डी राज, दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कुछ नेता एक ओपन वैन पर सवार हुए। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वैन पर चढ़ने के बाद कुछ और नेता चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया कुमार ने भी वैन पर चढ़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन वैन पर चढ़ने से रोक दिया गया।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट पर संग्राम, बिहार में चक्का जाम, पटना की सड़कों पर राहुल, तेजस्वी, राजा और दीपांकर
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights