पप्पू ने कहा- बिहार के साथ भेदभाव नहीं रुका तो सीमांचल को अलग राज्य बनाने की करेंगे मांग

किशनगंज : बागडोगरा से पूर्णिया जाने के क्रम में पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शनिवार को किशनगंज पहुंचे जहा बस स्टैंड के निकट कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने मे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज दिल्ली में न तो पीने के लिए पानी मिल रहा है और हल्की बारिश में ही पूरी दिल्ली डूब जा रही है।

पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पप्पू यादव ने बिहार में पुल गिरने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें बालू माफिया की भूमिका सबसे अधिक है लेकिन इससे नीतीश बाबू को कोई मतलब नहीं है।वही नीट परीक्षा को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार पेपर लीक को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि नीट के डायरेक्टर को बचाने के लिए सीबीआई जांच शुरू किया गया है क्योंकि डायरेक्टर पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार है। पप्पू ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इस बार मजबूत विपक्ष है इनकी तानाशाही के आगे नहीं झुकेगी। वहीं लोजपा (रामविलास) के सांसद शांभवी चौधरी द्वारा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने पर कहा कि वो किसी की बेटी है, पहली बार सदन में आई है इसलिए उन्हें अभी पढ़ना लिखना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटने वाली है। अगर बिहार के साथ भेदभाव खत्म नहीं हुआ तो हमलोग भी सीमांचल को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग आने वाले समय में कर सकते है। इस दौरान प्रोफेसर गुलरेज रहमान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मोनस रहमानी, शहाबुल अख्तर, इम्तियाज नसर, नासिक नादिर, देवेन यादव, दिलीप यादव और शंभू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : फर्जी डॉक्टर, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम व दलालों को पप्पू का अल्टीमेटम 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img