पूर्णिया: पूर्णिया से टिकट की आस में अपनी पार्टी का विलय कर कांग्रेस में गए पप्पू यादव को एक कांग्रेस और राजद दोनों ही तरफ से निराश होना पड़ा तो अब पप्पू यादव के समर्थन में उन्ही दलों के नेता आगे आ रहे हैं। पप्पू यादव के समर्थन में अब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खुल कर सामने आ गए हैं। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजद में परिवारवाद और दूसरे दलों के नेताओं को टिकट दिए जाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- PURNEA में पप्पू यादव के घर और कार्यालय पर पुलिस की रेड, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
उन्होंने कहा कि राजद में परिवारवाद और दूसरी पार्टी के नेताओं को टिकट दिए जाने से यह साफ हो गया है कि राजद मनुवादियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है और पप्पू यादव की जीत पूर्णिया की जनता की जीत होगी। आपको बता दें कि अभी हाल ही में देवेंद्र यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को पात्र लिख कर कहा था कि लग रहा है कि राजद चुनाव नहीं लड़ रही बस चुनाव लड़ने की औपचारिकता निभा रही है। पार्टी के रवैये से आम लोगों में नकारात्मकता फ़ैल रही है।
यह भी पढ़ें- RJD का दावा, जो वादा मोदी जी करते हैं तेजस्वी उसे करते हैं पूरा, एनडीए का होगा पत्ता साफ
पूर्णिया में देवेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ पप्पू यादव के समर्थन की बात खुल कर कही। इस दौरान पप्पू यादव ने भी कहा कि उन्हें राजद के कई नेताओं का साथ प्राप्त है। इतना ही नहीं कांग्रेस के विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री अफाक आलम का भी समर्थन मिल रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
RJD
RJD
RJD
RJD
RJD
Highlights
















