पटना : जन अधिकार पार्टी की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, किसानों को एमएसपी की गारंटी, वार्ड सचिव की मांगों का समर्थन को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं ने बिहार के कई जिलों में रेल रोककर प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद ने सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग रेल को रोककर जमकर हंगामा किया. जाप द्वारा एमएसपी की गारंटी, खाद बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य दर्जा, वार्ड सचिव की नौकरी स्थाई करने, पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने के मुद्दे पर सचिवालय हाल्ट पर रेल को रोक दिया.
जेल जाने की नहीं बिहार को बचाने की है चिंता- पप्पू यादव
इस संबंध में जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए काफी दिनों से मांग की जा रही है. परंतु केंद्र सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विशेष राज्य के मुद्दे पर आंदोलन करने के लिए पहले ही उनकी पार्टी की ओर से अल्टीमेटम दे दिया गया था. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ही आज रेल रोको आंदोलन पूरे बिहार में एक साथ 11 बजे शुरू किया गया. उनके कार्यकर्ताओं को जेल जाने की नहीं बल्कि बिहार को बचाने की चिंता है. बिहार के लिए सौ बार भी जेल जाना होगा तो खुशी-खुशी जाएंगे.
पप्पू यादव समेत 100 पर प्राथमिकी
जाप के कार्यकर्ताओं ने 11.10 बजे से ही सचिवालय हाल्ट के रेलटरियों पर बैठकर परिचालन को ठप कर दिया था. लगभग 12 बजे रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से क्लीयर कर दिया गया. इस दौरान 03612 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुबह 11.14 बजे से 11.19 बजे तथा एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस को रोका गया. आरपीएफ की ओर से प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान तीखी झड़प भी हुई. रेल परिचालन ठप करने के आरोप में आरपीएफ थाने में पप्पू यादव समेत लगभग 100 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रेल परिचालन बाधित करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भाई दिनेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद्र सिंह, संतोष कुमार एवं राजू दानवीर को आरपीएफ की ओर से गिरफ्तार किया गया है. पांचों को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है. 11 बजे दिन से 12 बजे तक रेलवे ट्रैक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा चलते रहा.
कार्यकर्ताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
पटनासिटी : जन अधिकार पार्टी की ओर से बिहार को विशेष राज्य को दर्जा, बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, एमएसपी सहित कई अन्य मुद्दे को लेकर जाप ने रेल चक्का जाम अभियान चलाया. पटना साहिब रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर दिदारगंज रेलवे हाल्ट पर जाप के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रेल मार्ग जाम कर दिया. जिसके वजह से ट्रेन खड़ी रही. इस आंदोलन का नेतृत्व जाप के पटना जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने किया. मौके पर जाप के सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष भानू यादव, दिलीप यादव, बिसनाथ यादव, बबलू यादव सहित कई नेता मौजूद रहे
5 सूत्री मांगों को लेकर जाप नेताओं ने ट्रेन रोक कर किया प्रदर्शन
गया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने राज्यव्यापी रेल रोको आंदोलन किया. सोमवार को जाप नेताओं ने गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर जमकर प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया, जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव की अगुवाई में दर्जनों जाप नेताओं ने रेल रोक कर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश पार्टी प्रवक्ता कन्हैया ने कहा कि एक तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतने दिनों के शासन में अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. जबकि बिहार में अब डबल इंजन वाली सरकार है. केंद्र सरकार हम बिहार वासियों के साथ सौतेलापन व्यवहार अपना रही है.
जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी ने कहा कि आज पांच सूत्री मांगों को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोका गया है. मुख्य रूप से डबल इंजन की सरकार बिहार में विशेष राज्य दर्जा लागू करे. इसके अलावा एमएसपी की गारंटी, खाद बीज की आपूर्ति, वार्ड सचिव की नियुक्ति करने एवं मुखिया को सुरक्षा मांग को लेकर राज्यव्यापी रेल रोको आंदोलन किया गया है.
जाप कार्यकर्ताओं ने रेल रोक किया प्रदर्शन
समस्तीपुर : जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव के आह्वान पर समस्तीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में रेल चक्का जाम किया गया है. प्रदर्शन कर रहे लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराने, किसानों को खाद उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. रेल जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैक को खाली कराकर फिर से परिचालन शुरू कराया.
जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन पर यात्री रेल सेवा पुनर्बहाल होने की संभावना, रखना होगा वैध पहचान पत्र
Highlights