Paris Olympics 2024 : भारत की महिला-पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में

Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: गुरुवार को पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत की तीरंदाजी टीम ने शानदार शुरुआत की। लेस इनवैलिड्स गार्डन में दोपहर में पहले महिला टीम ने चौथे स्थान हासिल करते हुए टॉप-8 में जगह पक्की की। फिर शाम होते-होते पुरुष टीम ने टॉप-3 में फिनिश करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

भारतीय शीर्ष वरीयता प्राप्त धीरज बोम्मदेवरा पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग दौर में चौथे स्थान पर रहे। धीरज ने 681 अंक हासिल किए, जबकि उनके हमवतन तरूणदीप राय 764 अंकों के साथ अंतिम स्टैंडिंग में 14वें स्थान पर रहे। वहीं प्रवीण जाधव 658 अंकों के साथ 39वें स्थान पर रहे। धीरज, राय और जाधव की तिकड़ी ने भारत को 2013 अंकों की संयुक्त संख्या के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। अब भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तुर्किये बनाम कोलंबिया मैच के विजेता से भिड़ेगी।

Paris Olympics 2024: महिला टीम भी क्वार्टर फाइनल में

वहीं युवा अंकिता भकत की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने 1983 अंक हासिल किए। टॉप-8 में भारतीय महिला टीम का मुकाबला फ्रांस और नीदरलैंड के विनर से होगा। इस बार भारत सभी पांचों इवेंट में हिस्सा लेगा। इनमें महिला टीम, पुरुष टीम, महिला एकल, पुरुष एकल और मिश्रित डबल्स पांचों इवेंट में मेडल की रेस में है।

Share with family and friends: