मंजेश कुमार NDA
पटना: बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और गठबंधन अपनी तैयारियां कर रही हैं। इधर बिहार में लंबे समय से पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा एनडीए का हिस्सा बने रहने की लड़ाई लड़ रही थी। अभी बीते दिनों राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुलाई थी उस बैठक में भी पारस की पार्टी को निमंत्रित नहीं किया गया था।
अब पशुपति पारस ने साफ किया है कि वे विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे। शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने यह साफ कर दिया कि वे अपनी तैयारी सभी 243 सीटों पर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके मन मुताबिक मिली तो ही वे किसी भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे अन्यथा वे अकेले ही सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
नीतीश सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि वे जल्दी ही राज्य में चौकीदार-दफादारों के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों से 80 प्रतिशत से अधिक पासवान समाज के लोग चौकीदार दफादार रहे हैं लेकिन अब नीतीश सरकार ने इसे जनरल कर दिया है। नीतीश सरकार के इस फैसले को हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपनी रणनीति बना रहे हैं और जल्द ही हमारी पार्टी चौकीदार दफादार के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी।
सभी 243 सीट पर होगी तैयारी
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि वे जल्दी ही बिहार के भ्रमण पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी तैयारी सभी 243 सीटों पर होगी। अगर चुनाव के दौरान किसी पार्टी से गठबंधन की बात होगी तो तभी होगी जब हमारे मन मुताबिक सीट हमें दी जाएगी। अगर हमें हमारे मन मुताबिक सीट नहीं मिली तो फिर हम अकेले ही सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
बताया एनडीए का हिस्सा हैं या नहीं
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि वे अभी तक एनडीए का हिस्सा हैं। लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया जायेगा कि वे एनडीए का हिस्सा रहेंगे या नहीं। बैठक के बाद घोषणा कर दी जाएगी कि पशुपति पारस की पार्टी एनडीए के साथ रहेगी या अलग। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे किसी के साथ भी समझौता कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- UGC छात्रों के लिए ला रही है नई गाइडलाइन, अब छात्र वर्ष में 2 बार…
NDA NDA NDA NDA NDA
NDA
Highlights
















