रांची: ट्रेन संख्या 20408 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने खराब खाना देने की शिकायत की. ट्रेन से रांची आ रहे यात्रियों ने कहा कि बी-10 कोच में बुधवार की शाम को दिया जाने याला स्नेक्स और रात का खाना खराब था.
यात्रियों ने कहा कि 260 रुपये देने के बाद रनेक्स में जो सैंडविच दिया गवा, यह एकदम खाने लायक नहीं था. वाही, रात के खाने में उनके मेनू में दो पराठा लिखा हुआ था, लेकिन उसकी जगाए चार रोटी और पनीर की सब्जी दी गयी.
सब्जी की क्वालिटी घटिया थी. यात्रियों ने कहा कि इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से करेंगे. एक यात्री ने कहा कि उन्हें खाने में चिकन दिया गया, लेकिन उसमें पर्याप्त मात्रा में ग्रेवी नहीं थी.
जय इसकी शिकायत की गयी, तब बाद में ग्रेवी दी गयी, लेकिन उसकी क्वालिटी ठीक नहीं थी. कोई दूसरा मसाला बना कर दे दिया गया. इस कारण स्वाद खराब लग रहा था. मजबूरन खान फेंकना पड़ा.
काफी संख्या में यात्रियों ने खाना नहीं खाया कई लोगों ने कहा कि जो आइसक्रीम दी गयी थी, वह भी खराब थी. कई यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज करायी.
यात्रियों ने कहा कि कि जब जीआइपी ट्रेन में अच्छा खाना नहीं मिल रहा है, तो रेलवे किस तरह अस्नी सुविधाओं में सुधार कर रहा है. इस संबंध में रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क निदेशक से बातचीत करने की कोशिश की गयी, लेकिन बातचीत नहीं हो पायी. वह ट्रेन गुरुवार की सुबह रांची पहुंचेगी.